स्कूल कोई जेल नहीं होता है और न ही उसको इस नज़र से देखना चाहिये | चाहे आपको अपना स्कूल कितना ही मुश्किल, उबाऊ या तनावपूर्ण लगता हो आप चाहें तो उसे मज़ेदार बनाना सीख सकते हैं | आईये जानते हैं स्कूल को मज़ेदार और आसान बनाने के कुछ तरीके |
1.नए दोस्त बनाना —

अपना ग्रुप बनाएँ: अगर आपके कुछ दोस्त हैं जिनकी पसंद आपके जैसी है और जिनके साथ रहना आपको अच्छा लगता है तो स्कूल जाना और भी मज़ेदार बन सकता है | चाहे आपके कोई भी शौक़ हों मसलन संगीत, किताबें या कुश्ती यह बहुत ज़रूरी है की आपको ऐसे दोस्त मिल जाएँ जिनसे आप इनके बारे में बात कर सकें | *लंच ब्रेक एक बहुत ही अच्छा समय है दोस्त बनाने का | अगर आप बास्केटबॉल खेलते हैं तो ऐसे ही और छात्रों को ढूँढें | अपने पसंदीदा खिलाड़ीयों के बारे में बात करें और कोई खेल साथ में खेलें | बहुत जल्द ही आपके कई दोस्त बन जायेंगे |
*ज्यादा लोकप्रिय होने के बारे में चिंता न करें, न ही ज्यादा लोकप्रिय बच्चों के साथ बने रहने की कोशिश करें | जो लोग आपको अच्छे लगते हैं उनके साथ रहने के बारे में सोचें और जो आपको नहीं पसंद ऐसे लोगों से दूर रहें |

अगर स्कूल का कोई क्लब पसंद न आये तो खुद का क्लब खोल लें | उदाहरण के तौर पर आप एक विडियो गेम क्लब शुरू कर सकते हैं या फिर जादू और उसकी तरकीबों पर एक क्लब शुरू कर सकते हैं | एक बार आपने सोच लिया क्लब के बारे में और कैसे वो आपके स्कूल को फायदा पहुंचाएगा तो आपको ऐसा अध्यापक ढूँढना होगा जो उसको प्रयोजक बन जाये, या फिर अगर ऐसा न हो पाए तो अपने दोस्तों के साथ अकेले ही इसकी शुरुआत करें |
कोई ऐसे क्लब के सद्स्य बनें जिसमें आपको कोई रूचि न हो, ताकि आप ऐसे लोगों से मिल पाएं जिनसे आप यूँही नहीं मिल पाएंगे | अगर आप अच्छे गायक नहीं भी हो तो भी स्कूल क्वायर का हिस्सा बनें | इसको एक मौके की तरीके से समझें नए और दिलचस्प दोस्त बनाने का |
3
कोई टीम खेल खेलें: कई स्कूलों में टीम खेल खिलाये जाते हैं जिनमें आप और स्कूल के बच्चों के साथ स्पर्धा और अपने सहपाठियों से दोस्ती भी कर सकते हैं | काफी छात्रों ने कोई भी खेल पहले नहीं खेला होता है तो ये एक तरीके से हर छात्र के लिए सीखने का अच्छा मौका होता है | सॉकर, दौड़, बास्केटबॉल और फुटबॉल ये सब खेल आपके स्कूल के सफर को और रोचक बनाते हैं |
अगर आप खुद कोई खेल नहीं खेलना चाहते हैं तो एक दर्शक के तौर पर भी आप इन खेलों का हिस्सा बन कर अपनी टीम की हौसलाअफजाई कर सकते हैं | कई बार आप ऐसे खेलों में आसानी से प्रवेश पा सकते हैं और नए दोस्त भी बना सकते हैं |
खेल सब के लिए नहीं होते हैं और छात्र कई बार खेल पर कुछ ज्यादा ही जोर देते हैं | खेल से आप नए हुनर सीख सकते हैं नए दोस्त भी बना सकते हैं पर कई बार एक तनावपूर्ण स्थिती भी पैदा कर सकते हैं | ये सलाह है की आप ऐसे खेल खेलें जो आपको मज़ेदार लगें नाकि वो जो आपको तनाव दें |
इमेज का टाइटल Appreciate School Stage 4
4
ज़िन्दगी को थोड़ा मज़े लेकर जीयें: किसी मज़ाक पर आप या तो नाराज़ होकर अपन दिल को दुखी कर सकते हैं या फिर आप उस मजाक को हंसी में उड़ाकर आगे बढ़ सकते हैं | ज्यादा दोस्त बनाने का यह एक परखा हुआ तरीका है आप ज़िंदगी को खुशी से जीयें और कभी कभार मस्ती भी करें | स्कूल कोई कैद नहीं ये भी मज़े करने की जगह बन सकती है | उम्मीद रखें की आप मज़ा करेंगे और आप खूब मज़ा करके नए दोस्त भी बना सकते हैं |
अक्सर बच्चे उन बच्चों को पसंद करते हैं जो मस्ती करते हैं नाकी वो जो हमेशा गुस्से में रहते हैं | अगर आप दोस्त बनाना चाहते हैं तो ये बहुत ज़रूरी है की आप मस्ती पसंद और हंसमुख बनें |
विधि
2
मज़ेदार बनें
इमेज का टाइटल Appreciate School Stage 5
1
हर दिन अपने को खुश महसूस करें: या तो आप हर दिन ख़राब रवैय्ये के साथ उठ सकते हैं तो वो दिन बुरा ही बीतेगा | या फिर आप कुछ अच्छा संगीत सुन कर उठ सकते हैं साथ में कुछ अच्छा नाश्ता खाइए और आपका दिन बहुत ही अच्छा बीतेगा | अगर आप सोच लें की आपका दिन मज़ेदार बीतेगा तो ऐसा ही होगा |
सुबह उठने के लिए कोई अपनी पसंद का गाना चुनें जो स्कूल जाने से पहले सुनें | आप अपने फ़ोन या घड़ी में अलार्म के तौर पर उस गाने को लगा सकते हैं ताकी हर सुबह जब आप उठें तो आप ऐसी धुन सुनें जो आपको स्फूर्ती और ख़ुशी दे |
हर सुबह एक अच्छा नाश्ता खा कर जाएँ ताकी आपको पूरे दिन के लिए ताकत रहे | कोशिश कर के सेहतमंद फलों या साबुत अनाज का नाश्ता करें और ज्यादा मीठे से भरा नाश्ता न करें | मसलन नाश्ते में आप सेब या केला खा सकते हैं |
इमेज का टाइटल Appreciate School Stage 6
2
अपने स्कूल से जुड़ी वस्तुओं को खूबसूरत बनाएं: अगर आप को ऐसा करके ख़ुशी मिले तो अपने बैग , बाइंडर, नोटबुक और अन्य स्कूल की वस्तुओं को सजाएं | आप इस मजेदार काम के लिए स्टीकर, ग्लिटर पेंस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं |
इमेज का टाइटल Appreciate School Stage 7
3
ऐसे कपड़े पहनें जो आपको अच्छा महसूस कराएं: फैशन बदलता रहता है तो ये कह पाना मुश्किल है की कौनसे कपड़े कब सही लगते हैं | ज़रूरी नहीं है की जब स्कूल में बाहर के कपड़े पहनने का मौका मिले तो आप अपने सबसे बेहतरीन कपड़े पहनें | ऐसे कपड़े पहनें जो आरामदायक हों और जिनमें आप स्कूल में ज्यादा मस्ती कर सकते हैं |
अगर हो सके तो अपने कपड़ों को एक रात पहले ही निश्चित करलें ताकि जब आप सुबह उठें तो सब कुछ पहले से तैयार रखा हो | अपने कपड़ों की लांड्री खुद करें तो आपको चिंता नहीं करनी पड़ेगी की आपके पसंद के कपड़े साफ़ हैं के नहीं |
इमेज का टाइटल Appreciate School Stage 8
4
कभी कभी खुली आँखों से सपने भी देखें: ये सच है : कभी कभी स्कूल जाना बहु
कोई टीम खेल खेलें: कई स्कूलों में टीम खेल खिलाये जाते हैं जिनमें आप और स्कूल के बच्चों के साथ स्पर्धा और अपने सहपाठियों से दोस्ती भी कर सकते हैं | काफी छात्रों ने कोई भी खेल पहले नहीं खेला होता है तो ये एक तरीके से हर छात्र के लिए सीखने का अच्छा मौका होता है | सॉकर, दौड़, बास्केटबॉल और फुटबॉल ये सब खेल आपके स्कूल के सफर को और रोचक बनाते हैं |
अगर आप खुद कोई खेल नहीं खेलना चाहते हैं तो एक दर्शक के तौर पर भी आप इन खेलों का हिस्सा बन कर अपनी टीम की हौसलाअफजाई कर सकते हैं | कई बार आप ऐसे खेलों में आसानी से प्रवेश पा सकते हैं और नए दोस्त भी बना सकते हैं |
खेल सब के लिए नहीं होते हैं और छात्र कई बार खेल पर कुछ ज्यादा ही जोर देते हैं | खेल से आप नए हुनर सीख सकते हैं नए दोस्त भी बना सकते हैं पर कई बार एक तनावपूर्ण स्थिती भी पैदा कर सकते हैं | ये सलाह है की आप ऐसे खेल खेलें जो आपको मज़ेदार लगें नाकि वो जो आपको तनाव दें |
4
ज़िन्दगी को थोड़ा मज़े लेकर जीयें: किसी मज़ाक पर आप या तो नाराज़ होकर अपन दिल को दुखी कर सकते हैं या फिर आप उस मजाक को हंसी में उड़ाकर आगे बढ़ सकते हैं | ज्यादा दोस्त बनाने का यह एक परखा हुआ तरीका है आप ज़िंदगी को खुशी से जीयें और कभी कभार मस्ती भी करें | स्कूल कोई कैद नहीं ये भी मज़े करने की जगह बन सकती है | उम्मीद रखें की आप मज़ा करेंगे और आप खूब मज़ा करके नए दोस्त भी बना सकते हैं |
अक्सर बच्चे उन बच्चों को पसंद करते हैं जो मस्ती करते हैं नाकी वो जो हमेशा गुस्से में रहते हैं | अगर आप दोस्त बनाना चाहते हैं तो ये बहुत ज़रूरी है की आप मस्ती पसंद और हंसमुख बनें |
विधि
2
मज़ेदार बनें
1
हर दिन अपने को खुश महसूस करें: या तो आप हर दिन ख़राब रवैय्ये के साथ उठ सकते हैं तो वो दिन बुरा ही बीतेगा | या फिर आप कुछ अच्छा संगीत सुन कर उठ सकते हैं साथ में कुछ अच्छा नाश्ता खाइए और आपका दिन बहुत ही अच्छा बीतेगा | अगर आप सोच लें की आपका दिन मज़ेदार बीतेगा तो ऐसा ही होगा |
सुबह उठने के लिए कोई अपनी पसंद का गाना चुनें जो स्कूल जाने से पहले सुनें | आप अपने फ़ोन या घड़ी में अलार्म के तौर पर उस गाने को लगा सकते हैं ताकी हर सुबह जब आप उठें तो आप ऐसी धुन सुनें जो आपको स्फूर्ती और ख़ुशी दे |
हर सुबह एक अच्छा नाश्ता खा कर जाएँ ताकी आपको पूरे दिन के लिए ताकत रहे | कोशिश कर के सेहतमंद फलों या साबुत अनाज का नाश्ता करें और ज्यादा मीठे से भरा नाश्ता न करें | मसलन नाश्ते में आप सेब या केला खा सकते हैं |
2
अपने स्कूल से जुड़ी वस्तुओं को खूबसूरत बनाएं: अगर आप को ऐसा करके ख़ुशी मिले तो अपने बैग , बाइंडर, नोटबुक और अन्य स्कूल की वस्तुओं को सजाएं | आप इस मजेदार काम के लिए स्टीकर, ग्लिटर पेंस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं |
इमेज का टाइटल
3
ऐसे कपड़े पहनें जो आपको अच्छा महसूस कराएं: फैशन बदलता रहता है तो ये कह पाना मुश्किल है की कौनसे कपड़े कब सही लगते हैं | ज़रूरी नहीं है की जब स्कूल में बाहर के कपड़े पहनने का मौका मिले तो आप अपने सबसे बेहतरीन कपड़े पहनें | ऐसे कपड़े पहनें जो आरामदायक हों और जिनमें आप स्कूल में ज्यादा मस्ती कर सकते हैं |
अगर हो सके तो अपने कपड़ों को एक रात पहले ही निश्चित करलें ताकि जब आप सुबह उठें तो सब कुछ पहले से तैयार रखा हो | अपने कपड़ों की लांड्री खुद करें तो आपको चिंता नहीं करनी पड़ेगी की आपके पसंद के कपड़े साफ़ हैं के नहीं |